जून 9, 2025 8:04 अपराह्न

printer

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष चमोली जिले के भराड़ीसैण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष चमोली जिले के भराड़ीसैण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा। आगामी 21 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित लगभग 10 देशों के राजदूतों की सहभागिता भी प्रस्तावित है।

 

कार्यक्रम स्थल की संवेदनशीलता और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के मद्देनजर, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए आज चमोली के पुलिस अधीक्षक, सर्वेश पंवार ने जिले के राजपत्रित और संबंधित अधिकारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया।

 

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।