मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2024 3:50 अपराह्न

printer

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से योग शिविर का आयोजन किया गया

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मशोबरा ब्लाॅक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  पीरन में  आयुर्वेद विभाग के सौजन्य  से योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूल के सैंकड़ो स्कूली बच्चों के अतिरिक्त शिक्षकों  ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पीरन  डा0 अनु शर्मा  ने कहा कि योग से काया निरोग बनती है और स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को कुछ समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए तभी निरोग काया की कल्पना की जा सकती है। उन्होने कहा कि योग और आयुर्वेद पद्धति आदिकाल से प्रचलित है और यह दोनों एक दूसरे के प्रतिपूरक भी है । उन्होने कहा कि योग और आयुर्वेद से  असाध्य रोगों का उपचार भी संभव है।
डा0 अनु शर्मा  ने कहा कि आधुनिकता एवं भौतिकता के युग मे मनुष्य का जीवन बहुत आरामदेह बन चुका है जिससे मनुष्य में विभिन्न प्रकार की बिमारियां उत्पन्न होने से इलाज पर भारी भरकम राशि व्यय करनी पड़ रही  है। उन्होने  विद्यार्थियों का आहवान किया कि वह प्रतिदिन प्रातः बेला में योगाभ्यास अवश्य रूप से किया  करें जिससे एकाग्रता शक्ति  बढ़ने से उनके भविष्य की नींव सुदृढ़ बन पाएगी । उन्होने बच्चों को यह भी सलाह दी कि वह अपने घर सभी सदस्यों से भी योगाभ्यास करवाऐं ताकि परिवार के स्वस्थ होने से पूरा देश स्वस्थ हो जाएगा ।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य देविन्दा चैहान ने स्कूल में योगा शिविर लगाने के लिए आयुर्वेद विभाग का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर  कार्यालय अधीक्षक एसआर शर्मा, मीरा परिहार, कल्पना शर्मा, मनीषा कुमारी, शीला शर्मा, सुमन बाला , मनोज शर्मा, राहुल शर्मा, खजान सिंह वर्मा, निशा ठाकुर, इंदिरा, चमेली और केवला ने भी बच्चों के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला