अगस्त 3, 2024 4:23 अपराह्न

printer

अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के मशहूर गायक कुलदीप शर्मा के नाम रही

अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के मशहूर गायक कुलदीप शर्मा के नाम रही। उन्होंने अपने गीतों से पंडाल में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बारिश के बावजूद कुलदीप शर्मा की नाटी पर लोगों ने खूब मनोरंजन किया। इससे पूर्व अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा।
इस संध्या के दौरान बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति रंजन शर्मा व उनके परिवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा जसवंत सिंह ठाकुर भी परिवार सहित मौजूद रहे जिन्हें भी मिंजर मेला आयोजन समिति ने सम्मानित किया। संध्या के दौरान अतिथियों में पदम श्री विजय शर्मा और पदम श्री ललिता वकील भी मौजूद रहीं।