लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सुबह भुवनेश्वर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संसदीय समिति के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम और धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, समिति के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति के 30 सदस्य भी सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। संसद और 19 राज्यों की ऐसी समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों सहित देश भर से 120 से अधिक प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हुए हैं। सम्मेलन का विषय है ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण, विकास और सशक्तिकरण में संसदीय और विधायी समितियों की भूमिका’। दिल्ली से बाहर पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपायों और विभिन्न राज्यों द्वारा जनजातीय विकास के लिए किए गए उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ने सम्मेलन स्थल पर आयोजित एक प्रदर्शनी भी देखी। इसमें ओडिशा की हस्तशिल्प, हथकरघा, संस्कृति और कला की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित किया गया था।
Site Admin | अगस्त 29, 2025 11:46 पूर्वाह्न
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भुवनेश्वर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संसदीय समिति के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
