अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संगठनों की ओर से आज बुलाए गए बंद का छत्तीसगढ़ में मिला-जुला असर देखने को मिला। अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल बस्तर जिले में बंद का व्यापक असर दिखा। बस्तर में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समर्थन के कारण ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। वहीं, इस बंद से अति-आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था। बंद के कारण यात्री बसों का परिवहन भी प्रभावित हुआ। बंद के समर्थन में आदिवासियों ने एक रैली भी निकाली।
कोंडागांव में भी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों ने चौपाटी मैदान में धरना दिया।
वहीं, नारायणपुर जिले में बंद का खासा असर देखने को मिला। अंतागढ़, कोंडागांव और ओरछा की ओर जाने वाली बसों के पहिए थमे रहे। भारत बंद के समर्थन में जिले के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।