अनुसंधान निदेशालय द्वारा 27 वा राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया। इस दौरान देश भर से आये मशरूम उत्पादको की प्रदर्शनियां मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी। राज्यपाल ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया व इसकी सराहना की।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि प्रदर्शनियों का अवलोकन कर उन्होंने मशरूम की विभिन्न प्रजातियों बारे जाना है। उन्होंने कहा कि मशरूम विभिन्न औषधियों गुणों से भरपूर है व किसानों को अधिक से अधिक मशरूम का उत्पादन करना चाहिए।