मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 5:11 अपराह्न | अनुराग-सिलीगुड़ी

printer

भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत की

 

    भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के लोगों की उपेक्षा कर रही है। सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय योजनाओं में बाधा डाल रही है। श्री ठाकुर ने उत्तर बंगाल के चाय बागान श्रमिकों की दयनीय स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की।

    इससे पहले उन्होंने सिलीगुड़ी में व्यापारिक समुदाय के साथ एक बैठक में भाग लिया। आज पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद श्री ठाकुर ने खेल संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।