मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 8:30 अपराह्न

printer

भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के कलिमपोंग में एक जनसभा को सम्‍बोधित किया

 

    भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में आम लोगों को केन्‍द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्‍होंने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से पार्टी उम्‍मीदवार के समर्थन में कलिमपोंग में एक जनसभा को सम्‍बोधित किया। श्री ठाकुर ने आश्‍वासन दिया कि अगर भाजपा सत्‍ता में आती है तो दार्जिलिंग में खेल संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास पर केन्‍द्र सरकार ध्‍यान देगी। इससे पहले उन्‍होंने पार्टी नेता राजू बिस्‍ता की उपस्थिति में स‍िलिगुड़ी में व्‍यापारी समुदाय से बातचीत की। श्री ठाकुर ने भ्रष्‍टाचार को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की।