जनवरी 21, 2025 1:24 अपराह्न

printer

अनुपस्थित रहे मतगणना और मतदान कार्मिकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी

 
हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बिना किसी ठोस कारण निर्वाचन प्रक्रिया के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 4 मतगणना कार्मिकों और 21 मतदान कार्मिकों को दण्डारोपित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। उन्होंने बताया कि आज आयोजित होने वाले मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करने को कहा है।