अगस्त 22, 2025 1:37 अपराह्न

printer

अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेने वाले डाक कर्मियों को अगस्त माह का वेतन नहीं दिया जाएगा: श्रीलंका के पोस्टमास्टर जनरल

श्रीलंका के पोस्टमास्टर जनरल ने चेतावनी दी है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेने वाले डाक कर्मियों को अगस्त माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। रुवान सतकुमारा ने कहा कि कर्मचारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत काम पर लौट आएं। ट्रेड यूनियनों को भी आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है।

 

ओवरटाइम वेतन, पदोन्नति और फिंगरप्रिंट-आधारित उपस्थिति प्रणाली को हटाने सहित 19 मांगों को लेकर 17 अगस्त को शुरू हुई हड़ताल ने देश भर में सेवाओं को ठप कर दिया है। श्री सतकुमारा ने कहा कि हड़ताल के कारण लगभग 14 करोड़ श्रीलंकाई रुपये का नुकसान हुआ है।