आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ‘पब्लिक स्पीक कार्यक्रम’ में कल रात 9.30 बजे से लू की रोकथाम और बचाव विषय पर चर्चा होगी। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेन्द्र सिंह और सफदरजंग अस्पताल की डॉक्टर रूपाली मलिक भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता विशेषज्ञों से सवाल कर सकेंगे। यह कार्यक्रम रात 9.30 बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।
श्रोता रात 9.30 बजे से 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 टेलीफोन नंबर पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा श्रोता वाट्सऐप नंबर 92 89 09 40 44 पर भी अपने सवाल भेज सकते हैं। यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे यूट्यूब चैनल @NEWSONAIROFFICIAL पर भी प्रसारित होगा।