अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध जिहाद हाउलदार को बारासात जिला और सत्र न्यायाधीश न्यायालय, उत्तर 24 परगना ने 12 दिन की सीआईडी हिरासत में भेज दिया है। जिहाद को सीआईडी ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। आज उसे अदालत में पेश किया गया। अनवारुल बांग्लादेश के जेनैदाह-4 निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद थे।
खुफिया विभाग जिहाद के बयान की पुष्टि करने के अलावा अनवारुल के शरीर के अंगों की तलाश कर रहा है। 24 वर्षीय जिहाद का घर बांग्लादेश के खुलना जिले के बराकपुर गांव में है। बयान में कहा है कि हमलावर मुंबई से जिहाद को लेकर आए थे। वह कई सालों से मुंबई में अवैध रूप से रह रहा था।
पूछताछ के दौरान, जिहाद ने स्वीकार किया कि उसने अख्तरुज्जमां के आदेश पर तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर न्यू टाउन स्थित उनके फ्लैट में सांसद की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिहाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी और 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है।