प्रदेश में अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर कल शाम से झांकियां निकलना और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है। इंदौर, भोपाल सहित सभी प्रमुख शहरों में इसके लिए खास इंतजाम किये गए हैं। इंदौर में सवारियों की शुरुआत हर साल की तरह शाम भंडारी ब्रिज से हुई। सबसे आगे खजराना गणेश की झांकी है। झांकियों का रूट 6 किलोमीटर का है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी झांकी में शामिल हुए।
भोपाल के 6 घाटों पर श्रद्धालु बप्पा को विदाई दे रहे हैं। बड़ी मूर्तियों को क्रेन-हाइडर मशीन और छोटी को कुंड में विसर्जित किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात हैं। वहीं, 100 से अधिक अस्थायी कुंड भी बनाए गए हैं।