मुंबई का गणेशोत्सव आज अनंत चतुर्दशी पर गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ संपन्न हो रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सफ़ाई, स्वास्थ्य और पर्यावरण अनुकूल व्यवस्थाओं तथा पुलिस ने सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए हैं।
गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आने वाली भारी भीड़ की समुद्र तटों पर दस हजार कैमरों से निगरानी की जा रही है। एआई तकनीक और ड्रोन का इस्तेमाल रोशनी के साथ-साथ सार्वजनिक घोषणा करने तथा हवाई निगरानी के लिए किया जा रहा है। गिरगांव चौपाटी, दादर, जुहू, वर्सोवा और पवई जैसे लोकप्रिय स्थलों पर बडी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया दस्ते सड़कों पर गश्त कर रहे हैं और महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया गया है। विसर्जन स्थलों पर 538 लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं और समुद्र पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तटरक्षक बल से भी सहायता मांगी गई है।
इस बीच, नगर निकाय ने श्रद्धालुओं से प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का इस्तेमाल करने का आग्रह भी किया है।
पुलिस ने विसर्जन के बाद तट पर बहकर आई मूर्तियों की तस्वीरें लेने और ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने पर रोक लगा दी है।