रूद्रप्रयाग जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के अध्यापक व छात्रों ने मिलकर विशेष अभियान के तहत स्टोन पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने क्षेत्रीय जनता को मताधिकार के लिए जागरूक किया। वहीं, स्वीप कार्यक्रम के तहत चमोली जिले में विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़, नंदासैंण, नंदानगर, जोशीमठ, पोखरी, गैरसैंण और बीटेक कॉलेज गोपेश्वर में पहली बार के मतदाताओं का वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करवाया गया, साथ ही युवाओं मतदान का महत्व समझाया गया।