अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में 14 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 प्रस्तावित की गई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनजातीय कल्याण विभाग के तहत सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 और सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी।