उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक इंप्लाइ बिलिटी स्किल, अनुदेशक पेंटर जनरल और अनुदेशक सर्वेयर की भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग के अनुसार अनुदेशक इंप्लाइ बिलिटी स्किल की परीक्षा अब पहली दिसंबर के स्थान पर 11 दिसंबर को होगी।
अनुदेशक पेंटर जनरल की परीक्षा 2 दिसंबर को और अनुदेशक सर्वेयर की परीक्षा 13 दिसंबर के स्थान पर 2 दिसंबर आयोजित होगी।