मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 6:37 अपराह्न

printer

अधिक से अधिक पात्र लोगों तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग ट्रांसफार्मेशन टीम और कन्सल्टेंट नियुक्त करेगा

अधिक से अधिक पात्र लोगों तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग ट्रांसफार्मेशन टीम और कन्सल्टेंट नियुक्त करेगा। ये टीम विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति का अध्ययन कर जरूरी बदलाव के लिये समाधान प्रस्तावित करेगी। इस टीम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल किये जायेंगे। समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने निदेशक समाज कल्याण को एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मेशन टीम और कल्सटेंट की नियुक्ति कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित वृद्धावस्था पेंशन और पारिवारिक लाभ योजनाओं में आवश्यकतानुसार बदलाव कर के अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाए।