मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 26, 2024 6:56 अपराह्न

printer

अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली नशा उन्मूलन की शपथ

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिले भर में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए हरसंभव योगदान देने की शपथ ली।

 

इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि नशे की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और विशेषकर, हमारी युवा पीढ़ी इसके जाल में फंस रही है। इसको रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा तथा नशा विरोधी मुहिम को एक जन आंदोलन का रूप देना होगा।

 

 उपायुक्त ने कहा कि युवा पीढ़ी को इस गंभीर समस्या से बचाने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी नागरिकों को इन अभियानों में हरसंभव योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार का कोई युवा किन्हीं कारणों से नशे के जाल में फंस गया है तो उसे पुनर्वास एवं उपचार केंद्र में दाखिल करवाने के साथ-साथ उसे इस समस्या से उबरने के लिए लगातार प्रेरित किया जाना चाहिए। इस तरह का एक प्रयास उस युवा के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है तथा उसे नई जिंदगी दे सकता है।