दिल्ली की एक अदालत ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी। बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। सुश्री मालीवाल पर 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर कथित तौर पर हमला हुआ था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बिभव कुमार को इस महीने की 31 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है जबकि दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की हिरासत मांगी थी। बिभव कुमार को उनकी शुरुआती चार दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था।