दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सबूत और गवाह पेश करने के लिए सभी पुलिस थानों को निर्दिष्ट करने की दिल्ली के उपराज्यपाल की अधिसूचना सभी संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही लागू की जाएगी। दिल्ली पुलिस के बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बार कौंसिल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। 13 अगस्त को जारी अधिसूचना में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी पुलिस थानों को निर्दिष्ट किया गया है कि पुलिस कर्मी वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अदालतों में साक्ष्य पेश कर सकते हैं और गवाही दे सकते हैं।
Site Admin | अगस्त 29, 2025 6:34 पूर्वाह्न
अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सबूत पेश करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल की अधिसूचना सभी संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही लागू की जाएगी: दिल्ली पुलिस
