अत्यधिक ठंड को देखते हुए पटना, वैशाली, दरभंगा, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को 23 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए है। वहीं, गोपालगंज और मुुंगेर जिले में आठवीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन चौबीस जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगा। मुजफ्फरपुर और सहरसा जिला प्रशासन ने पच्चीस जनवरी तक इन कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य पर रोक लगाई है। यह आदेश प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी लागू होगा।