दिसम्बर 31, 2024 10:41 पूर्वाह्न

printer

अति विशिष्ट अतिथियों के अलावा पर्यटकों को भी नए राज्य अतिथि गृह उपलब्ध करवाने के निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक में प्रदेश के विभिन्न निर्माण कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में निर्मित होने वाले नए राज्य अतिथि गृहों को अति विशिष्ट अतिथियों के अलावा पर्यटकों को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सरकारी भवनों को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बनाने और जलापूर्ति योजनाओं में वाटर रिसाइकलिंग को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नए सरकारी भवनों में बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की जाए।