मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 1:22 अपराह्न

printer

अटारी सीमा मादक पदार्थ मामले के मुख्‍य आरोपी को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने किया गिरफ्तार

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण – (एन.आई.ए) ने 2022 के अटारी सीमा मादक पदार्थ मामले के मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक बयान में एन.आई.ए ने बताया कि मुख्‍य आरोपी तहसीन उर्फ मोटा उत्तर प्रदेश के शामली जिले का निवासी है। एन.आई.ए ने कहा सीमा शुल्क अधिकारियों ने अप्रैल 2022 में अटारी-अमृतसर में एकीकृत चेक-पोस्ट से लगभग 700 करोड़ रुपए की 103 किलो हेरोइन जब्‍त की थी। एन.आई.ए ने कहा कि तहसीन पर कई अन्‍य गंभीर मामलों के भी आरोप हैं।