लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के तीसरे संस्करण की आज से शुरुआत हो रही है। इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है। लीग का फाइनल मैच 6 सितम्बर को खेला जायेगा। लीग में कुल 34 मुकाबले होंगे।
आज साढ़े सात बजे से लीग का पहला मुकाबला पिछले साल की चैम्पियन मेरठ मेवरिक्स और उप विजेता कानपुर सुपर स्टार के बीच होगा। यूपी टी-20 गर्वनिंग काउंसिल के अध्यक्ष डीएस चौहान ने बताया कि हम लोगों ने इस बार तकनीकी क्षेत्र में और सुधार किया है और इस बार हमने डॉब कैमरा,फील्ड प्लेसमेंट कैमेरा इसकी भी व्यवस्था की है प्रोडक्शन में जिससे जो लोग टीवी पर या डिजिटल प्लेटफार्म पर ये टूर्नामेंट को देखेंगे पर तो उनको एक बहुत अच्छा हियरिंग एक्सपीरियंस जो है मिलेगा और एक रणनीतिक एक्सपीरियंस मिलेगा।