अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव और आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान ने दशकों पुराना संघर्ष समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये हस्ताक्षर व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में किए गए। श्री ट्रम्प ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच कुछ महत्वपूर्ण परिवहन मार्ग दोबारा खुलेंगे और इस क्षेत्र में अमरीकी प्रभाव बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आर्मीनिया और अज़रबैजान परिवहन, कारोबार और राजनयिक संबंध भी बहाल करेंगे।
श्री ट्रम्प ने कहा कि समझौते के अनुसार, अमरीका एक ऐसा परिवहन गलियारा बनाने में मदद करेगा जिससे अज़रबैजान अपने स्वायत्त इलाक़े नख़शिवान एक्सक्लेव से जुड़ जाएगा जो फिलहाल आर्मीनियाई क्षेत्र के कारण अलग है। इस गलियारे को ट्रम्प रूट फॉर इंटरनेशनल पीस एंड प्रॉसपैरिटी कहा जाएगा। अज़रबैजान और आर्मीनिया नागोर्नो-कराबाख़ इलाक़े को लेकर 80 के दशक से ही संघर्षरत थे।