निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नन्सी गांव के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान के निर्देश दिए हैं।
इस केन्द्र पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस केन्द्र पर कल सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
अजमेर संसदीय क्षेत्र के चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के बाद यहां पुर्नमतदान कराया जा रहा है।