मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 4, 2025 2:13 अपराह्न

printer

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भेजी गई चादर

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाई गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 813वें उर्स के मौके पर दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाई।

 

इस मौके पर श्री रिजिजू ने बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा साहब के कल्याणकारी विचारों ने पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है। दुनिया भर के लोगों के बीच प्रेम और सद्भाव फैलाने वाले सूफी संत में गहरी आस्था है।

 

श्री रिजिजू ने जायरीन के लिए दरगाह वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप भी लॉन्च किया। इस वेब पोर्टल के जरिए दरगाह के कार्यक्रमों को लाइव देखा जा सकेगा। गरीब नवाज मोबाइल ऐप से यात्रियों के ठहरने और यात्रा बुकिंग, चादर चढ़ाने और दान की सुविधा भी मिलेगी।

 

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार भी मौजूद थे।