दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज विश्व सांख्यिकी दिवस पर कहा कि अच्छे आँकड़े सही निर्णय लेने में मदद करते हैं और निष्पक्ष तथा पारदर्शी विकास सुनिश्चित करते हैं। सोशल मीडिया में शिक्षा मंत्री सूद ने कहा कि जब जानकारी विश्वसनीय और समावेशी होती है, तो यह समान विकास तथा सतत प्रगति को बढ़ावा देती है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विषय सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण सांख्यिकी और आँकड़ों के साथ बदलाव लाना है।