मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 8:57 अपराह्न

printer

अग्रणी और आधुनिक प्रौद्योगिकी के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर भारत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है: जितेन्‍द्र सिंह

केन्‍द्रीय मं‍त्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि अग्रणी और आधुनिक प्रौद्योगिकी के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर भारत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वे आज भारतीय विज्ञान संस्‍थान बेंगलुरु में आयोजित प्रौद्योगिकी में नई सीमाओं की खोज विषय पर प्रौद्योगिकी वार्तालाप सम्‍मेलन को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने कहा कि आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने, राष्‍ट्रीय सुरक्षा बढाने और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के क्षेत्र में भारत वैश्विक नेता बनने का इच्‍छुक है। उन्‍होंने वैश्विक प्रौद्योगिक नेता के तौर पर देश को अग्रणीय बनाने में सामरिक अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग पर बल दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत अपने ही जैसे विचार वाले राष्‍ट्रों के साथ भागीदार भी बनना चाहता है। उन्‍होंने क्‍वांटम कम्‍प्‍यूटिंग, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, हरित हाईड्रोजन और विकसित सेमीकंडक्‍टर जैसे क्षेत्रों में प्रगति पर जोर दिया। सरकार ने नेशनल रिसर्च फाउण्‍डेशन, क्‍वांटम मिशन, ए आई मिशन और आगामी नेशनल डीप टेक स्‍टार्टप नीति शुरू की है जिसका उद्देश्‍य प्रगतिशील आर्थिक स्थिति और प्रौद्योगिक प्रतिस्‍पर्धा को बढावा देना है।