अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर सेना और अग्निशमन कार्यालय से शुरू हुई, जो कचहरी चौक, वीटीआई चौक और नेताजी चौक से होते हुए वापस अग्निशमन कार्यालय पहुंची। इस दौरान बैनर-पोस्टर के माध्यम से आम लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया।
गौरतलब है कि कल से शुरू अग्नि सुरक्षा सप्ताह आगामी बीस अप्रैल तक चलेगा।