छत्तीसगढ़ से थल सेना में चुने गए अग्निवीर सैनिकों को आज राजधानी के शहीद स्माकर भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। वर्ष 2022 में राज्य से 434 युवाओं का चयन हुआ था। वहीं, पिछले वर्ष राज्य के 870 युवा थल सेना में चुने गए थे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इन अग्निवीर सैनिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य के विभिन्न जिलों में करीब साढ़े ग्यारह हजार युवाओं ने अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पंजीयन कराया था। वहीं, इस बार तेरह हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अग्निवीरों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए थे। इसका निश्चित रूप से अभ्यर्थियों को लाभ मिला है।
इस मौके पर श्री शर्मा ने रोजगार ऐप का लोकार्पण भी किया। इसके माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा अपने फोन के जरिये ही पंजीयन और नवीनीकरण कर सकेंगे। साथ ही उन्हें योग्यता के अनुसार उपलब्ध रोजगार की सूचना भी इसी मोबाइल ऐप के जरिये दी जाएगी।