सतपाल रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी उपलब्धियां नहीं बता पा रहे हैं ।अग्नि वीर योजना पर सफाई नहीं दे पा रहे हैं, हमीरपुर की रेल लाइन पर सफाई नहीं दे पा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रोजेक्ट को अपना प्रोजेक्ट मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलोह की ट्रिपल आईटी मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस सरकार की देन है ।उन्होंने कहा कि अगर मुकेश अग्निहोत्री ने उसे समय शिलान्यास ना करवाया होता और यूपीए सरकार से इसकी अनुमति न ली होती तो यह संस्थान बनता ही नही इसलिए शिक्षा के इस बड़ी संस्थान के लिए हम मुकेश अग्निहोत्री के आभारी हैं। उन्होंने जनता से विकास के लिए कांग्रेस को मतदान करने की अपील की।
Site Admin | मई 28, 2024 7:07 अपराह्न
अग्निवीर योजना पर भाजपा नेता सच नही बोल रहे:रायजादा
