मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 5, 2024 5:43 अपराह्न

printer

अग्निपथ योजना के तहत कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों की दुसरे चरण की भर्ती 27 जून से 08 जुलाई 2024 तक

सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्निपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के तहत कांगड़ा और चंबा जिला से प्रथम चरण मे अग्निवीर सामान्य ड्यूटी 6,246 ,अग्निवीर तकनीकी 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक-स्टोर कीपर तकनीकी- 129 , अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास – 35 और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास -06 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए हुए हैं। अग्निवीर भर्ती दूसरे चरण की प्रक्रिया दिनांक 28 जून से 08 जुलाई 2024 तक यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला मे निर्धारित किया गया था।
दूसरे चरण के लिए सभी चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रशासनिक गतिविधि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित होने के वजह से भर्ती तिथि पुनर्निर्धारित दिनांक 27 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक किया गया है। भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर पहुंचे। भर्ती स्थल यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला मे कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।