अक्टूबर 1, 2024 8:05 अपराह्न

printer

अगस्त 2024 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.1 अंक घटकर 142.6 रहा

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक शून्‍य दशमलव 1 अंक घटकर 142 दशमलव छह पर रहा। इस अवधि में मुद्रास्फीति पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 6 दशमलव नौ-एक प्रतिशत से कम होकर 2 दशमलव चार-चार प्रतिशत हो गई।

आवास 131 दशमलव छह पर अपरिवर्तित रहा। खाद्य और पेय पदार्थ जुलाई में 150 दशमलव चार से घटकर अगस्त में 149 दशमलव सात हो गए और पान, सुपारी, तंबाकू और नशीले पदार्थ भी 162 से घटकर 161 दशमलव 9 हो गए। इस बीच, ईंधन और प्रकाश जुलाई में 148 दशमलव आठ से बढ़कर 148 दशमलव नौ हो गया और कपड़े और जूते भी जुलाई में 144 दशमलव चार से बढ़कर 145 हो गए।

श्रम और रोजगार मंत्रालय की एक संबद्ध ईकाई श्रम ब्यूरो देश के 88 औद्योगिक महत्वपूर्ण केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्र खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संकलित करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला