इस वर्ष अगस्त महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की इस अवधि के संग्रह 1.59 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 10% अधिक है। रिफंड समायोजित करने से पहले केंद्र सरकार ने 30,862 करोड़ रुपये और राज्यों ने 38,411 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। आयात और अंतर-राज्यीय बिक्री पर एकीकृत जीएसटी संग्रह 93,621 करोड़ रुपये रहा।
घरेलू लेन-देन से सकल जीएसटी राजस्व 9.2% बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। वस्तुओं के आयात से राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 12.1% बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये हो गया। अगस्त माह तक निबल जीएसटी राजस्व 8.07 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.2% अधिक है।