प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी श्रवण गुप्ता की 16 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली है। कुर्क की गई संपत्तियां दिल्ली के एक पॉश इलाके में हैं। निदेशालय ने मामले में भारतीय दण्ड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच से पता चला है कि 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के सौदे को प्रभावित करने के लिए अगस्ता वेस्टलैंड से 70 मिलियन यूरो की रिश्वत दी गई थी।
Site Admin | मार्च 18, 2024 9:01 अपराह्न
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: ईडी ने श्रवण गुप्ता की 16 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति जब्त की