मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 8, 2024 1:37 अपराह्न

printer

अगले 5 साल में राज्‍य सरकार का बजट दोगुना करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अगले 5 साल में राज्‍य सरकार का बजट दोगुना करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। नर्मदापुरम में कल आयोजित 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों को प्रोत्‍साहित करने के साथ-साथ हमारी व्‍यवस्‍थाओं के बलबूते पर आईटी, टूरिज्‍म, खनन, उर्जा सहित सभी सेक्‍टर में गतिविधियों के विस्‍तार की हर संभव कोशिश होगी। उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में कुल 31 हजार 800 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्‍ताव प्राप्त हुए हैं।                

 

मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम में उद्योग व्‍यापार तथा निवेश गतिविधियों को प्रोत्‍साहन के लिए म.प्र. औद्योगिक विकास निगम-एमपीआईडीसी के सर्व-सुविधायुक्‍त कार्यालय शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉन्‍क्‍लेव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्‍य शासन की प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है। हम प्रदेश के संतुलित और सामान्‍य विकास के लक्ष्‍य को लेकर चल रहे है़। इसी उद्देश्य से प्रदेश में संभाग स्तर पर इंडस्‍ट्रीयल कॉन्‍क्‍लेव का क्रम आरंभ किया गया।