नवम्बर 27, 2025 2:00 अपराह्न

printer

अगले 48 घंटे में तूफान के उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र के तटों की ओर बढ़ने की संभावना

तमिलनाडु के क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटे के दौरान 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इसके दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 12 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में तूफान के बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। 29 और 30 नवम्‍बर को तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में तेज बारिश का भी अनुमान है। चेन्नई, कुड्डालोर और नागपट्टिनम बंदरगाहों पर चेतावनी संख्या 4 तथा थूथुकुडी, पंबन, नागापट्टिनम और कराईक्‍काल बंदरगाहों पर 3 और एन्नोर, कट्टुपल्ली और पुडुचेरी बंदरगाहों में संकेत संख्‍या 1 जारी किया गया है।