अक्टूबर 19, 2024 5:36 अपराह्न

printer

अगले साल हेली सेवा के जरिए श्रद्धालु कर सकेंगे यमुनोत्री धाम की यात्रा

आगामी यात्रा सीजन में तीर्थयात्री अब हेली सेवा के जरिए यमुनोत्री धाम की यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए धाम में गरुड़ गंगा के पास हेलीपैड के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है और उसके समतलीकरण का काम शुरू हो गया है। शासन ने हेलीपैड निर्माण के लिए करीब 60 लाख का बजट स्वीकृत कर इसकी जिम्मेदारी ब्रिडकुल को सौंप दी है।

 

इस बीच, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को छह किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला