मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2025 6:57 पूर्वाह्न

printer

अगले साल मार्च तक देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा: गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले साल मार्च तक देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में, श्री शाह ने कहा कि सरकार के प्रयासों से पिछले एक दशक में पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों सहित तीन प्रमुख क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आई है।

   

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से भी कम समय में सरकार ने करीब 60 करोड़ लोगों को आवास, बिजली, शौचालय, पेयजल और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया है।