केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि वारंगल में रेलवे विनिर्माण इकाई का निर्माण कार्य अगले साल पूरा हो जाने की उम्मीद है। श्री रेड्डी ने आरएमयू को एक “क्रांतिकारी परियोजना” बताते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है। उन्होंने विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। यह इकाई 160 एकड़ में फैली हुई है और इसके पहले चरण का निर्माण 521 करोड़ रुपये के लागत से शुरू हुआ है।
श्री रेड्डी ने कहा कि इस विश्वस्तरीय सुविधा के निर्माण के लिए टिकाऊ और उन्नत तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जो पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार रेलवे पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सुविधा से शुरुआत में देश में छोटी और मध्यम दूरी की रेल यात्रा को सुगम बनाने के लिए 16 से 20 डिब्बों वाली अत्याधुनिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट का निर्माण होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आरएमयू से रेलवे क्षेत्र को मजबूती मिलने, वारंगल के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होने और क्षेत्र में सहायक उद्योगों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।