मई 17, 2025 1:59 अपराह्न

printer

अगले सात दिन तक पूर्वोत्तर, पूर्व, मध्य और दक्षिणी भारत में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने का अनुमान

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान उत्तरपूर्व, पूर्व, मध्य और दक्षिण भारत में गरज के साथ तूफान, आंधी और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने पश्चिमी भारत में कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी इसी तरह की परिस्थितियों का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त है, जो अगले चार से पांच दिनों तक बनी रहने की संभावना है। 

    उत्तर-पश्चिम भारत में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुज़फ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिनों तक गरज के साथ तूफान, बिजली और आंधी चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान तेज़ धूल उड़ाने वाली आंधी का भी पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है।