मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों में, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में, और 5 से 8 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान में लू की स्थिति जारी रहने का अनुमान है। गुजरात और पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में भी लू की स्थिति जारी रहने की आशंका है। विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञ ने आज से 6 अप्रैल तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है। अगले दो दिनों में मध्य और आसपास के उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में मध्यम से तीव्र गरज के साथ बिजली और ओलावृष्टि होने का अनुमान है।