अगले सप्ताह शेयर बाजार का फोकस कॉर्पोरेट आमदनी, अमरीका के राष्ट्रपति के चुनाव और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी- एफओएफसी के बैठक पर रहेगा।
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच नवम्बर को होने वाला है जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हेरिस की किस्मत का फैसला होगा। इस बीच बाजार की नजर सात नवम्बर को एफओएमसी द्वारा ब्याज दरो पर लिए जाने वाले फैसले पर भी टिकी है। अक्तूबर में पिछली बैठक में सेंट्रल बैंक ने फेडरल फंड्स रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी।
शेयर बाजार की नजर स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, टाइटन, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा समेत पांच सौ पचास कम्पनियों की जुलाई से सितम्बर तिमाही आमदनी पर भी टिकी रहेगी।
एक नवम्बर को खत्म हुए सप्ताह में बाजार सकारात्मक रूख के साथ बंद हुआ। चार हफ्ते की गिरावट के बाद सूचकांक एक सप्ताह पहले के मुकाबले बढकर बंद हुए। घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के सकारात्मक रूख, तेल की घटती कीमत और भारत-चीन के बेहतर होते संबंधों से बाजार में उत्साह रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 322 अंक बढकर उनासी हजार सात सौ चौबीस पर बंद हुआ और निफ्टी 124 अंक बढकर चौबीस हजार तीन सौ चार पर बंद हुआ।