दिसम्बर 10, 2024 1:53 अपराह्न

printer

अगले सप्‍ताह भारत की औपचारिक यात्रा पर रहेंगे श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके 

 
श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके अगले सप्‍ताह भारत की औपचारिक यात्रा पर रहेंगे। मंत्रिमण्‍डल के प्रवक्‍ता नलिन्‍दा जयतिस्‍सा ने मीडिया से कहा कि राष्‍ट्रपति रविवार को तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो सकते हैं। 
 
उन्‍होंने कहा कि यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति दिसानायके प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अन्‍य उच्‍च पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। श्री जयतिस्‍सा ने यह भी कहा कि विदेश मंत्री विजिथा हेरथ और उप‍ वित्‍तमंत्री डॉक्‍टर हर्षना सूरियाप्‍परूमा भी श्री दिसानायके के साथ यात्रा पर रहेंगे।