नवम्बर 27, 2025 8:26 पूर्वाह्न

printer

अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रिका को आमंत्रित नहीं किया जाएगा: डॉनल्ड ट्रम्प

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि मियामी में अगले वर्ष होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रिका को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में श्री ट्रम्प ने कहा कि वह इस साल जी-20 सम्मेलन में एक अमरीकी प्रतिनिधि के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद देश को दिए जाने वाले सभी अमरीकी भुगतानों और सब्सिडी को रोक रहे हैं।
श्वेत अफ्रीकियों को हिंसक तरीके से निशाना बनाये जाने के कारण ट्रम्प ने जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया और दावा किया कि उन्होंने अमरीकी प्रतिनिधिमंडल भेजने से इनकार कर दिया था। श्री ट्रम्प ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने अमरीकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी को जी-20 मेजबान जिम्मेदारियां सौंपने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला