मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 8:34 पूर्वाह्न

printer

अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू

अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गये हैं। नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इन पुरस्‍कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें केवल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल पर ऑनलाइन स्‍वीकार की जाएंगी।

 

पद्म पुरस्‍कारों में पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं। इन पुरस्‍कारों के अंतर्गत जाने-माने लोगों को उनके ‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्‍मानित किया जाता है। पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों और विषयों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों तथा कार्यों के लिए प्रदान किए जाते हैं।

 

जाति, व्यवसाय, पद या पुरूष और महिला के बीच भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। चिकित्‍सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्‍य लोकसेवक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारी पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं।