अगले वर्ष की चारधाम यात्रा और अन्य त्योहारी सीजन के दौरान उत्तरकाशी में जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी। वाहन चालकों को अपने वाहन सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े नहीं करने पड़ेंगे। उत्तरकाशी मुख्य बाजार के जियोग्रिडवाल के पास दो मंजिला बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण इस वर्ष अक्टूबर में पूरा हो जाएगा। जियोग्रिडवाल के पास तैयार हो रही पार्किंग में एक ही समय में 22 बसें, 40 टैक्सियां और 120 से अधिक दोपहिया वाहन पार्क किये जा सकते हैं।
अभी इस पार्किंग का 95 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। पेयजल निगम के अनुसार मानसून सीजन समाप्त होते ही शेष पांच प्रतिशत कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।