38वें राष्ट्रीय खेल अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खेलों के पूरे कार्यक्रम का ब्योरा भारतीय ओलंपिक संघ की इस महीने की 25 तारीख को होने वाली आम सभा की बैठक में दिया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के अलावा उत्तराखंड में शीतकालीन राष्ट्रीय खेल भी आयोजित किए जाएंगे।
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. ऊषा से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेलों का यह कार्यक्रम शानदार रूप में आयोजित किया जाएगा। श्री धामी ने खिलाडियों और दर्शकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी वायदा किया।